मालिक के घर से जेवरात चुराने वाली घरेलू सहायिका गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने अपने मालिक के घर में चोरी करने वाली एक नौकरानी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के सोन- चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान बरामद किया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर पर काम करने वाली नौकरानी सीमा पत्नी अभिनीत निवासी जनपद बुलंदशहर ने उनके घर से लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने पीड़ित के घर से चोरी किए गए लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी व अन्य कीमती सामान, कपड़े आदि बरामद हुआ है।