वॉल्वो बस में अंबाला से बिहार के लिए शराब की तस्करी
-तीन गिरफ्तार, 15 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद
नोएडा। बिहार राज्य में शराब बंद है। इसका फायदा वोल्वो बसों में तैनात कर्मचारी बाखूबी उठा रहें है। आज थाना दादरी पुलिस और पुलिस कमिश्नरेट की एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक सूचना के आधार वोल्वो बस की स्लीपर सीट के नीचे रखी 180 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि अंबाला से बिहार को जाने वाली वोल्वो बस में अवैध रूप से हरियाणा मार्का शराब की तस्करी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर आज सुबह को पुलिस ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर एक बस को चेकिंग के लिए रोका। यह बस अंबाला से बिहार जा रही थी। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस को वोल्वो बस के केबिन के अंदर बने बॉक्स में 180 पेटी हरियाणा मार्का शराब मिली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में मोहम्मद शकील, अब्दुल्लाह तथा सलीम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग काफी दिनों से वोल्वो बस के माध्यम से शराब तस्करी के धंधे को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि हरियाणा, दिल्ली और यूपी से चलने वाली बसों के माध्यम से बिहार में तस्करी की शराब ले जाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इनसे हुई पूछताछ के आधार पर इस तरह की अन्य बसों की भी विशेष चेकिंग की जाएगी।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि बिहार में शराब बन्द होने की बजह से उंचे दामों पर बेचकर हम मुनाफा कमाते हैं। मुनाफे में हम सभी की हिस्सेदारी रहती है। किसी को शक न हो इसलिये हम स्लीपर बस में अम्बाला से बिहार के लियेलम्बी दूरी की सवारियों को बैठाकर बिहार जाते हैं, तथा मुरथल से भरी गयी शराब को इसी बस से ले जाकर मुजफ्फरपुर बिहार में उंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है।