सीईओ ने किया निरीक्षण, दो कंपनियों पर 5-5 लाख का जुर्माना
- Advertisement -
नोएडा । जी-20 समिट को लेकर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी ने जन स्वास्थ्य विभाग एवं सिविल विभाग के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने सेक्टर-93 ए और 93 बी में फुटपाथ व सर्विस रोड पर साफ-सफाई नहीं मिली। यहां कोई कर्मी काम करता नहीं मिला। यह कार्य बीवीजी कंपनी करा रही थी। इस पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। होजरी कांप्लेक्स के बाहर मेट्रो के नीचे 45 मीटर रोड के पास जंगल उगा था। आंतरिक सड़कों पर साफ-सफाई नहीं मिली। यहां वरदांत कंस्ट्रक्शन कंपनी पर पांच लाख का जुर्माना लगाया। इसके अलावा सीईओ ने सेक्टर-76, 77, 78, 79 का निरीक्षण किया गया। यहां नर्सरी व कार वासिंग सेंटर का संचालन चल रहा था। जिनको हटाने के निर्देश दिया, जमीन को फेसिंग कराने के लिए कहा गया। कई सेक्टरों में भवनों के बाहर कंस्ट्रक्शन सामग्री पड़ी थी। इन सभी को नोटिस जारी करने के लिए कहा गया। सेक्टर-76 व 78 में कार्नर के भूखंड पर बनी झुग्गी-झोपड़ी को हटाकर इस भूखंड का भू प्रयोग के अनुसार विकास कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह, उप महाप्रबन्धक (सिविल) श्रीपाल भाटी आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -