विदेश में रहने वाली महिला के पति को तांत्रिक ने बंधक बनाकर 2.75 करोड़ वसूले
नोएडा। हृदय की बीमारी से ग्रसित एक व्यक्ति को तंत्र-मंत्र के जरिए ठीक करने का दावा करके 4 लोगों ने उसे बंधक बना लिया, तथा 2.75 करोड़ रुपए की वसूली कर ली। विदेश में रह रही पीड़ित की पत्नी ने नोएडा पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर बंधक व्यक्ति को मुक्त कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि कैलीफोर्नियां अमेरिका में रहने वाली श्रीमती किरण शर्मा पत्नी संजय शर्मा ने विदेश से नोएडा पुलिस से संपर्क किया तथा कहा कि एनआरआई सिटी में रहने वाले उनके पति को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की एक टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए बंधक बनाए गए व्यक्ति संजय शर्मा को पुलिस ने सकुशल मुक्त कराया। उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले हिमांशु, मोना, फैजान तथा विशाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फैजान तांत्रिक है। हिमांश,ु मोना और विशाल ने संजय शर्मा को अपने विश्वास में लेकर उनसे कहा कि उनकी हार्ट की बीमारी को तांत्रिक अपने तंत्र-मंत्र की विद्या से ठीक कर देगा। इन लोगों ने तंत्र-मंत्र विद्या से संजय शर्मा को ठीक करने के लिए अपने यहां बुलाया तथा उन्हें बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उनके खाते से करीब डेढ़ करोड़ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए हैं। पुलिस उस खाते को भी फ्रीज कर रही है, जिस खाते में रकम ट्रांसफर करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि तंत्र-मंत्र का झांसा देकर लगभग 2.75 करोड रूपये की ठगी करने वाले अभियुक्तों के कब्जे से 1 लैपटॉप लेनोवो कम्पनी, 2 चेक बुक, 2 चेक हस्ताक्षरित ढाई-ढाई लाख रूपये के, मनोरंजन बैंक के 1400 रूपये के 1139 नोट व 400 रूपये के 227 नोट एवं 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने अन्य लोगों के साथ भी ठगी की है। इसकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।