उम्मीदवार टिकट की दावेदारी के लिए आकाओं के शरण में पहुंचे
- Advertisement -
ग्रेटर नोएडा । निकाय चुनाव के आरक्षण की अधिसूचना जारी होने के बाद यहां की 5 नगर पंचायते और एक नगर पालिका परिषद में चुनाव लड़ने की दावेदार अपने-अपने आकाओं के शरण में जा पहुंचे हैं। चर्चा है कि एक-दो दिन में ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
जनपद में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है। वहीं बसपा और आम आदमी पार्टी कि नेता भी चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं,लेकिन उनके यहां दावेदारों की संख्या काफी कम है। कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ना के बराबर नजर आ रहे हैं। पूर्व में चुनाव में यहां के निकाय चुनाव में भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि भाजपा से जिसे टिकट मिलेगा उसके जीतने के काफी असर होंगे।
सबसे ज्यादा भीड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा के यहां जुट रही है। जेवर, बिलासपुर, रबूपुरा, दादरी और जहांगीरपुर कस्बे से चुनाव लड़ने की आस लगाए नेता सुबह से लेकर देर रात तक डॉक्टर महेश शर्मा के कार्यालय और घर के आस-पास मंडराते नजर आ रहे हैं। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि निकाय चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा के आशीर्वाद के बिना किसी को टिकट मिलना संभव नहीं है। हर व्यक्ति अपने- अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक है। भाजपा में टिकट के दावेदारों की लंबी लाइन है। उसमें से किसे टिकट दिया जाए भाजपा नेताओं के लिए यह तय करना काफी कठिन हो रहा है। वहीं समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह से भी चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भागदौड़ कर रहे हैं। जबकि अन्य पार्टियों के नेता चुनाव लड़ने को लेकर मायूस नजर आ रहे हैं।
- Advertisement -