कुवैत में बैठकर नोएडा में नकली नोट का धंधा
-बदमाशों ने एक वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापना किया था शुरू
- Advertisement -
नोएडा । थाना सेक्टर- 24 पुलिस ने आज नकली नोट चलाने वाले अंतरराज्यीय गैग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6,48,000 के नकली नोट बरामद किया है। इस गैंग का सरगना भी गिरफ्तार है। वह कुवैत से बैठकर नकली नोटों का धंधा भारत में चला रहा था। आरोपियों ने एक वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने का धंधा शुरू किया था। गिरफ्तार आरोपियों से एटीएस और विभिन्न गुप्तचर एजेंसी पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सेक्टर -24 पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर फैज खान उर्फ नवाज, आयुष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, शिव तथा हरिओम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना फैज खान है। वह कुवैत में रहता था तथा मूल रूप का बिहार का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने 6,48,000 के नकली नोट बरामद किए हैं। जिनमें दो हजार, 500 और 200 रुपए के नोट शामिल हैं।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने फर्जी नाम की वेब सीरीज देखकर नकली नोट छापने की प्रेरणा ली। डीसीपी ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी नकली नोट का सारा कारोबार व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से करते थे। उन्होंने बताया कि फैज कुवैत में रहकर नकली नोट बनाता था, तथा वह बिहार में रहने वाले अपने अन्य परिचितों के माध्यम से नकली नोट को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चलाता था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों को नकली नोट चलाने के एवज में सरगना प्रतिशत का कमीशन देता था। डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से एटीएस तथा विभिन्न गुप्तचर एजेंसी पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गिरफ्तार आरोपियों के कहीं तार पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों और देशद्रोही ताकतों से तो नहीं जुड़े हैं।
- Advertisement -