सीईओ व निवेशकों की हुई बैठक, जीबीसी का हिस्सा बनाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में निवेश के लिए करार करने वाले निवेशकों संग प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने बैठक की। सीईओ ने कहा कि जिन निवेशकों को जमीन चाहिए वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की स्कीमों या फिर आईआईटीजीएनएल में शीघ्र आवेदन करें। जमीन आवंटन और लीज डीड कराकर नक्शा पास करा लें। उन्होंने कहा कि वे भूखंड का नक्शा स्वीकृति तक की प्रक्रिया पूरी कर लें। प्राधिकरण की तरफ से उनको पूरा सहयोग किया जाएगा।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए शासन की तरफ से ग्रेटर नोएडा को करीब 40 हजार करोड़ रुपये के निवेश कराने के साथ हिस्सा लेने का लक्ष्य मिला है। प्राधिकरण की तरफ से इस लक्ष्य को प्राप्त करने लिए पुरजोर कोशिश की जा रही है। निवेशकों को भूखंड उपलब्ध कराने के लिए सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण बिल्डर, उद्योग, संस्थागत, आईटी, वाणिज्यिक व डाटा सेंटर की स्कीमें निकाल चुका है। जीबीसी से पहले जमीन आवंटन से लेकर नक्शा पास कराने तक की प्रक्रिया को और गति देने के लिए सीईओ रितु माहेश्वरी ने निवेशकों संग बैठक की। इस बैठक में लगभग 30 बडे निवेशकों को बुलाया गया। निवेशकों ने सीईओ के समक्ष निवेश की राह में आने वाली अड़चनों को भी उठाया। एक उद्यमी ने भूखंड पर अतिक्रमण होने की बात कही। सीईओ ने परियोजना विभाग को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ अदिति सिंह, एसीईओ मेधा रूपम, एसीईओ अमनदीप डुली, एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा व विशु राजा, ओएसडी एनके सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।