दादरी में दो सांडों की लडाई से व्यापारियों में दहशत
ग्रेटर नोएडा। दादरी में दो आवारा सांडों की लडाई चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों लड़ाई करते-करते एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गए। जिससे दुकान को काफी क्षति पहुंची। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। व्यापारियों का कहना है कि दादरी की सड़कों पर सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी नगर निगम प्रशासन इन आवारा जानवरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जानकारी के अनुसार दादरी में दो आवारा सांड़ आपस में लड़ बैठे। दोनों लड़ाई करते-करते एक गारमेंट्स की दुकान में घुस गए। इसी बीच किसी ने सांडों पर डंडा चला दिया। इससे सांड और भड़क गए। इसके बाद दो सांडो ने जमकर तांडव मचाया। व्यापारी और दुकान के सेल्स मैन अपनी जान बचाते नजर आये, काफी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला जा सका। लेकिन दुकान में घुसकर सांड ने जो तांडव मचाया उससे व्यापारी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। व्यपारियों का कहना है दादरी की सड़कों पर सांडो का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद भी नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।