नोएडा के स्थापना दिवस पर खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
नोएडा । नोएडा के 48वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा प्राधिकरण सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा खेल व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
आज सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम स्थित चन्द्रो तोमर शूटिंग रेंज में नोएडा के 48वें स्थापना दिवस (17 अप्रैल) के उपलक्ष्य में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय शूटिंग कोच डा. राजपाल सिंह, एडीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, सिंडिकेट इनोवेशन इंटरनेशनल के अशोक राय, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार ने फीता काटकर व निशाना लगाकर किया।
वहीं नोएडा के 48वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नोएडा स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता, इंटर सेक्टर फुटबाल टुर्नामेंट-2023, एथलेटिक प्रतियोगिता, गोला फेक, रस्सा कशी व गोल्फ प्रतियोगिता के अलावा सामाजिक संस्था नोएडा लोकमंच द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर में किया जा रहा है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार ने बताया कि नोएडा के 48वें स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम 17 अप्रैल को आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी सहित अन्य अतिथिगण शामिल होंगे।