गलगोटिया विश्वविद्यालय में मारपीट के बाद अब फूड कोट में लगी आग
ग्रेटर नोएडा। गत दिनों छात्रों के बीच हुए मारपीट के बाद आज तड़के रहस्यमय तरीके से गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में आग लग गई। आग की सूचना से विश्वविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे फूड कोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के घायल या जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है। फिर भी आग के चलते भारी नुकसान का आकलंन किया जा रहा है।
दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 3.15 बजे के करीब गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में आग आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि गलगोटिया विश्वविद्यालय के फूड कोर्ट में तड़के लगी आग ने पूरे फूड कोर्ट को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर भारी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में किसी के घायल या जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है, फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच और हुए नुकसान का आंकलन कर रही है।