एनसीआर में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन नाइजीरियन गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ड्रग्स की कीमत 160 करोड़
- Advertisement -
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के पॉश सेक्टर ओमेगा स्थित मित्रा सोसायटी के एक मकान में ड्रग्स फैक्ट्री लगाकर दिल्ली एनसीआर में ड्रग्स का निर्माण तथा सप्लाई करने वाले एक गिरोह के तीन विदेशी नागरिकों को थाना बीटा-टू और कासना पुलिस ने एक संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 150 से 160 करोड़ है। इस गैंग के 9 लोगों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। उनके एक साथी को कल पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की उसके बाद इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ।
- Advertisement -
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 16 मई को ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स बनाने वाले गैंग के 9 लोगों अनुदुम, अजोकु उबाक, डॉमियाल, ड्रामेमोड लेवि, जैकब, कोफी, छिड़ी, अजोक को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 300 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की। उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस और थाना कासना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी। कल एक आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। उसने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित मित्रा सोसाइटी के एक मकान में उनके अन्य साथी भी अवैध रूप से ड्रग्स बना रहे हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की गई। वहां से पुलिस ने सोलोमन, सीमोन तथा रेमी नामक तीन नाइजीरियन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर वहां से 30 किलो 900 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इसकी बाजार में कीमत करीब 150 से 160 करोड़ रुपए है। अवैध ड्रग्स बनाने वाले और लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनसे मिली जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर छापेमारी की गई। इस धंधे से जुड़े काफी लोग भूमिगत हो गए हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी भारत के विभिन्न महानगरों के अलावा विदेश में भी ड्रग्स सप्लाई करते हैं। पुलिस और खुफिया तंत्र के लोग इनसे गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह लोग देशद्रोही ताकतों के संपर्क में तो नहीं थे ।
- Advertisement -