आफत की बारिश- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत, कौन है जिम्मेदार
नई दिल्ली- पूरे देश में प्री मॉनसून के दस्तक दे दी है। इसी के साथ देश के कई राज्यों में आफत की बारिश शुरू हो गई है। दिल्ली-मुंबई में झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है तो वहीं इस बीच बारिश आफत भी लेकर आई हैं। मुंबई में बारिश के चलते एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें दो लोगों के फंसे होने की खबर है। साथ में हरियाणा के पंचकुला में बारिश के चलते एक कार नदी में बह गई है। वहीं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पानी में डूबी हुई बिजली के तार के संपर्क में आने से एक महिला की मौत हो गई है। अब सवाल यह है कि देश की राजधानी के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन पर फैली अव्यवस्थाओं के लिए कौन जिम्मेदार है। आधुनिक रेलवे स्टेशन पर करंट की चपेट में आकर मरने वाली महिला की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है। पूर्व पत्रकार सुमन्त भट्टाचार्य ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में दुर्घटना का शिकार बनी महिला की मौत पर सवाल करते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैय़
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बारिश के भरे पानी में करंट उतर आया। परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा रही साक्षी आहूजा की आज सुबह मौत हो गई। निसंदेह यह गैरइरादतन हत्या नहीं है। भयंकर लापरवाही है।
रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw को सख्त कदम उठाना होगा। पार्किंग भी रेल क्षेत्र है। pic.twitter.com/IGAevSMrwk— सुमन्त (@sumantkabir) June 25, 2023
सुमंत भट्टाचार्य ने लिखा है ” नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बारिश के भरे पानी में करंट उतर आया। परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा रही साक्षी आहूजा की आज सुबह मौत हो गई। निसंदेह यह गैरइरादतन हत्या नहीं है। भयंकर लापरवाही है। रेल मंत्री को सख्त कदम उठाना होगा। पार्किंग भी रेल क्षेत्र है।”
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस से सम्बंध रखने वाले राजेश चमोली ने अवंतिका एक्सप्रेस की बोगी में गिरते पानी को लेकर ट्वीट किया है और रेलवे मिनिस्टर से सवाल पूछा है।
विकास को आसमान से टपकते देखा कभी आपने
धन्यवाद भाजपा सरकार एवं रेलमंत्री@AshwiniVaishnaw जी
अवंतिका एक्सप्रेस के यात्री अपनी सुरक्षा स्वयं करें।@RailMinIndia #AvantikaExpress pic.twitter.com/F8zkg73G7q— Rajesh Chamoli (@rajeshchamoli20) June 25, 2023
वहीं रेलवे सेवा ने राजेश चमोली के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया यात्रा विवरण (पीएनआर/यूटीएस नंबर) और मोबाइल नंबर वैकल्पिक रूप से DM के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। आप अपनी शिकायत सीधे https://t.co/AmJ5X4ydf8 पर भी शीघ्र निवारण के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
https://t.co/utEzIqB89U— RailwaySeva (@RailwaySeva) June 25, 2023