स्कूल बस ने टीयूवी कार में मारी टक्कर, एक परिवार के 6 लोगों की मौत
गाजियाबाद। मंगलवार का दिन मेरठ निवासी एक परिवार के लिए भारी पड़ गया। दिन निकलते ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुए एक दर्दनाक हादसे के दौरान दिल्ली की और से रांग साइड आ रही एक स्कूल बस ने टीयूवी को रौंद दिया। उसमें सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। डीएमई पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही जहां पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के अलावा डीसीपी रूरल शुभम पटेल एवं एसीपी वेब सिटी रविप्रकाश सिंह सहित अन्य आला अफसर दुघर्टनास्थल पर पहुंचे। क्रासिंग रिपब्लिक थाने के एसएचओ उमेशचंद्र नैथानी की टीम ने पूरी तरह से चकनाचूर हो चुकी टीयूवी कार में बुरी तरह से कुचले मृतकों के शवों और गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को वाहन काटकर किसी प्रकार बाहर निकाला। पिता 40 वर्षीय धर्मेंद्र व उनके पुत्र 5 वर्षीय कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई थी। पुलिस ने बस को बरामद करके उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी रूरल शुभम पटेल ने बताया कि आज सुबह लगभग सवा छह बजे के आस-पास डीएमई पर नोएडा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस ने टीयूवी कार को टक्कर मार दी। धनपुर इंचैली मेरठ निवासी एक परिवार गुरूग्राम जा रहा था। उसके बाद इस परिवार को खाटू श्याम जाना था। हादसे के समय गाड़ी में 45 वर्षीय नरेंद्र, उसकी 40 वर्षीय पत्नी अनिता, 40 वर्षीय भाई धर्मेंद्र, उसकी 35 वर्षीय पत्नी बबीता, नरेंद्र के 15 वर्षीय पुत्र दिपांशू व 12 वर्षीय हिमांशू, धर्मेंद्र का 5 वर्षीय पुत्र कार्तिक व 7 वर्षीय पुत्री वंशिका सहित एक ही परिवार के आठ सदस्य मौजूद थे। शुभम पटेल ने बताया कि इस हादसे में नरेंद्र, उसकी पत्नी अनिता, दोनों मासूम पुत्र दिपांशू व हिमांशू, धर्मेंद्र की पत्नी बबीता व उसकी पुत्री वंशिका की मौत हो गई जबकि धर्मेद्र व उसका 5 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। ये हादसा तब हुआ जब स्कूल बस का चालक प्रेमपाल निवासी बिजोली माली मुकीमपुर गाजीपुर में स्थित सीएनजी पंप से बस में गैस भरवाकर रांग साईड आ रहा था।