Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
ग्रेटर नोएडा । अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, उसके प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल से आज सुबह से आतंकवादी निरोधक दस्ता (एटीएस) के अधिकारी के गहनता से पूछताछ कर रहे हैं। इनसे नोएडा के कमांड कंट्रोल में पूछताछ की जा रही है। कल भी एटीएस ने तीनों को पूछताछ के लिए उठाया था, देर रात को उन्हें छोड़ दिया गया था। आज सुबह 10 बजे पुनः एटीएस इनके घर पहुंची तथा वहां से लेकर इन्हें नोएडा स्थित एटीएस कार्यालय आई। सीमा के संबंध में खुफिया एजेंसियों को विशेष इनपुट मिला है। इसके बाद सोमवार को एटीएस की टीम सीमा हैदर, उसके पति सचिन, और सचिन के पिता को अपने साथ एटीएस आफिस ले गई, और कई घंटों तक पूछताछ की है।
आज सुबह जब एटीएस की टीम सीमा को लेने रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंची तो वहां मीडिया कर्मी और स्थानीय लोगों का हुजूम था। सभी को गली से बाहर निकालकर एटीएस की टीम घर में दाखिल हुई और सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता को कोतवाली लेकर नोएडा आई। वहां पर एटीएस के अधिकारियों तीनों से गहनता से पूछताछ कर रहे है।
एटीएस के अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि सीमा हैदर भारत से पाकिस्तान किस तरह से आई। उसे पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में पहुंचाने मे किन-किन लोगों ने उसका सहयोग किया। कथित रूप से सीमा हैदर ने पाकिस्तान मे जो जमीन बेचने की बात की है वह जमीन कहां थी, और उसने किसको बेची। उसके परिवार के सदस्य कहां- कहां पर काम करते हैं, तथा किस स्थिति में है। सीमा हैदर 4 बच्चों को लेकर भारत क्यों आई। सीमा हैदर के पति ने तलाक दिया कि नहीं। सीमा हैदर ने पासपोर्ट कैसे बनवाया। कुछ सवालों का सीमा हैदर ने सीधा जवाब दिया है, लेकिन कुछ सवालों पर सीमा हैदर अटक गई है। चर्चा है कि सीमा हैदर से गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई अधिकारिक बयान एटीएस की तरफ से नहीं आया है। इस मामले में नोएडा से लेकर लखनऊ तक एटीएस अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया एजेंसी को मिले इनपुट से पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार है और सीमा का भाई भी पाकिस्तान आर्मी में है। इस वजह से सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बढ़ता जा रहा है। बीते दो सप्ताह से सीमा और सचिन को लेकर चर्चा जोरों पर है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर पूरी तरह छाई हुई है। कई लोग तो सीमा के भारत आने से खुश है, तो कुछ लोग इसे भारत की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं। इसी को लेकर सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है। भारत में अवैध रूप से रहने और उसे शरण देने के आरोप में जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा, उसके पब्जी प्रेमी सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल को 3 जुलाई को थाना रबूपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उन्हे 7 जुलाई को जमानत दी। कोर्ट ने सीमा हैदर को भारत न छोड़ने की हिदायत दी। जेल से जमानत पर छूटने के बाद रबूपुरा स्थित सीमा और सचिन के घर मीडिया कर्मियों व ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। रोजाना 50 से अधिक की संख्या में मीडिया कर्मी व ग्रामीण उससे मिलने के लिए पहुंच रहे थे। पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके अपने 4 बच्चों सहित 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी।