कल्चरल इकॉनमी का हब बनेगा नॉएडा- गोपाल अग्रवाल
नॉएडा- Amity यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा “G20 के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी भारत की विशाल सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटेल पर स्थापित कर रहे हैं।इसके द्वारा कल्चरल ईकोनोमी के अंतर्गत भारत की अर्थव्यवस्था तेज गति से और आगे बढ़ेगी । आने वाले समय मे उत्तर प्रदेश और खासकर नोएडा इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।” कल शाम ऐमिटी यूनिवर्सिटी में G20 एवं Y20 के साथ आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी ने अपने भाषण में यूपी के शिक्षा क्षेत्र में ऐमिटी यूनिवर्सिटी के महती योगदान की सराहना की । ऐमिटी के फाउंडर चेयरमैन श्री अशोक चौहान ने यूनिवर्सिटी के उद्देश्यों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विचार रखें । विशिष्ट अतिथि जेएनयू की कुलपति प्रो शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित ने भारतीय विचारों को शिक्षा में समावेश पर जोर दिया । ऐमिटी लॉ स्कूल के हजारों विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक इस Y20 के दो दिन के डिबेट कार्यक्रम में भागीदारी की और समापन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा इनाम भी प्राप्त किये ।