निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली सोसाइटी की सर्विस लिफ्ट गिरी, 4 मौत, 5 घायल
नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के निर्माणाधीन आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में आज सुबह को बड़ा हादया हुआ। यहां पर सर्विस लिफ्ट गिर गई। इस घटना में 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चार की मौत हो गई है। पांच की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। इस घटना में कुछ अन्य मजदूरों को भी मामूली चोट आई है। घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नोएडा के जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना से मजदूरों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा मृतक के परिवार में मातम छा गया।
पुलिस उपायुक्त सुनीति ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित आम्रपाली ड्रिल ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य चल रहा है। इसका निर्माण कार्य एनसीबी द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज सुबह को निर्माण में लगाई गई सर्विस लिफ्ट टूटकर ऊपर से नीचे गिर गई। इस घटना में नीचे खड़े 9 मजदूर सर्विस लिफ्ट की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल सभी मजदूरों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर चार मजदूरों विपुल मंडल (45 वर्ष), अरुण मंडल (40 वर्ष), इश्तियाक (23 वर्ष), तथा आरिस (22 वर्ष) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कुलदीप पाल, अरवल, कैफ अली, अली मोहम्मद, सहित पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची थाना बिसरख पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी ने बताया कि अगर इस मामले में मृतकों के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी। वहीं इस दर्दनाक घटना के बाद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एनजी रवि, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर तथा पुलिस के कई बड़े अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया। इस घटना के बाद घायल और मृतक मजदूर के परिजनों में भारी रोष है।