प्याज की कीमतों को लगी आग, दिल्ली में बिक रही है 75 रुपये किलो
एक सप्ताह में दो गुनी हुई प्याज की कीमत
नई दिल्ली- टमाटर की मंहगाई से अभी देश की जनता को राहत ही मिली थी। कि प्याज लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ने की तैयारी कर चुकी हैं। नवरात्रि के बाद से देशभर में प्याज के दाम अचानक बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में बीते एक हफ्ते में प्याज की कीमतों में लगभग दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। यहां अलग-अलग बाजारों में प्याज की खुदरा कीमतें ₹75/किलो तक पहुंच गई हैं।
वहीं महाराष्ट्र की लासलगांव एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्केट कमेटी यानी APMC मार्केट में प्याज की थोक कीमतें पिछले 15 दिन में 58% से 60% तक बढ़ गई हैं। सरकार का अनुमान है कि कीमतों में बढ़ोतरी नवंबर तक जारी रह सकती है।
100 रूपए किलो को छू सकते हैं प्याज के दाम
दिल्ली में प्याज के ट्रेडर्स का कहना है कि यानी 28 अक्टूबर को यहां प्याज की कीमत 70 रुपए किलो है। कल यह 60 रुपए थी, एक हफ्ते पहले कीमतें 32, 37 और 40 रुपए प्रति किलो तक थीं। वहीं एक रिटेल वेंडर ने बताया कि प्याज की कीमतें 100 रुपए किलो तक भी जा सकती हैं। चुनाव के सीजन में प्याज की कीमतों ने केंद्र सरकार के माथे पर बल ला दिया है। अभी टमाटर की कीमत काबू में ही आई थी कि प्याज लोगों को आंसू रुलाने का पूरा इंतजाम कर दिया है।