अगर हमास बंधकों को रिहा करता है तो इजराल कर सकता है युद्ध विराम पर विचार
तेलअबीव- अगर हमास बंधकों को रिहा करने की वास्तविक प्रतिबद्धता दिखाता है तो इज़रायल गाजा पट्टी में युद्ध को अस्थायी रूप से विराम देने के लिए तैयार है। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र ने गुरुवार को चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को दी। इजरायल बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी एन्क्लेव में सैन्य कार्रवाई में मानवीय सहायता पर लगे विराम को खोलने के मिस्र और कतर के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है।
इजराइल और हमास की जंग का आज 34वां दिन है। न्यूज एजेंसी एएफपी की बुधवार रात जारी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कतर इस वक्त इजराइल और हमास से बातचीत कर रहा है। कोशिश की जा रही है कि जंग एक या दो दिन बंद की जा सके और इस दौरान कम से कम 15 बंधक छुड़ाए जाएं।
इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा- जब तक बंधक आजाद नहीं हो जाते, जंग में सीजफायर नहीं होगा। हम गाजा में फ्यूल भी नहीं पहुंचने देंगे। हम हमास और उसकी सत्ता को मिटा देंगे। इस जंग के बाद इजराइल को गाजा से कोई खतरा नहीं होगा।