रेप के आरोपों आयी सज्जन जिंदल की सफ़ाई
नई दिल्ली- बिज़नेसमैन सज्जन जिंदल पर 30 साल की एक महिला ने शादी का वादा करके उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया है।
महिला का दावा है कि कुछ साल पहले दुबई में उनकी मुलाकात 64 साल के सज्जन जिंदल से हुई थी, एक मैच के दौरान वीआईपी बॉक्स में वह जिंदल से मिलीं जहां उन्होंने एक-दूसरे का नंबर लिया।
यहां से उनकी दोस्ती शुरू हुई. दावा है कि इस साल 23 जनवरी को जेडब्लूएस के हेडक्वार्टर में महिला का कथित यौन शोषण किया गया, जिंदल ने महिला से शादी करने का वादा किया था।
रेप के आरोपों पर क्या बोले सज्जन जिंदल
रविवार देर शाम को इस आरोप पर बयान जारी करते हुए सज्जन जिंदल ने इसे ‘झूठा और निराधार’ दावा बताया है।
बयान में कहा गया है- “सज्जन जिंदल इस आरोप को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं. ये आरोप पूरी तरह झूठा और निराधार है. वह जांच में पूरा सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, चूंकि जांच जारी है इसलिए अभी इस मामले में इससे ज़्यादा टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हम आपसे परिवार की निजता का सम्मान करने की अपील करते हैं.”
मुंबई की रहने वाली इस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वो अभिनेत्री हैं.
इस साल 16 फरवरी को भी महिला थाने गयी थी, 13 दिसंबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में इस मामले में एक एफ़आईआर दर्ज की गयी और इसमें आईपीसी की धारा 376 (रेप), धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) लगायी गई.
महिला का दावा है कि बांद्रा सबअर्ब के एक होटल और दक्षिणी मुंबई के जिंदल मेंशन में भी वह जिंदल से मिलीं और कथित यौन उत्पीड़न से पहले उसके साथ कई बार ड्राइव पर भी गई थी, लेकिन कथित यौन शोषण के बाद सज्जन जिंदल ने उनका फ़ोन उठाना बंद कर दिया था.