मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी पर लगे 13 कर्मियों की मौत से हड़कंप, बुखार, बीपी बना वजह!
अखिलेश यादव ने साधा राज्य सरकार पर निशाना!
- Advertisement -
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से बहुत दुखद खबर है। लोकसभा चुनाव के लिए डयूटी पर तैनात 13 चुनाव कर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और हाई ब्लड प्रेशर से मौत हो गई हैं। बीमार होने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई है। मिर्जापुर स्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन सभी कर्मियों की मौत के सटीक कारण का पता अभी नहीं चल सका है।
सातवें चरण के चुनाव में लगी थी ड्यूटी
मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल ने बताया कि मृतकों में 7 होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है। उन्होंने बताया कि जब ये मरीज मेडिकल कॉलेज आए तो उन्हें तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर की शिकायत थी। मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत लोकसभा चुनाव के लिये मतदान होगा।
- Advertisement -
अखिलेश यादव का सरकार पर हमला
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर में पोलिंग पार्टियों के कर्मियों की मौत की ख़बर बेहद दुखद है। सरकार अपना मौन तोड़े और बदइंतज़ामी की वजह से जिनके परिवार उजड़ गये हैं, उनको भावनात्मक राहत देने के लिए आगे आए। सरकार 5 होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के 1 लिपिक और 1 सफ़ाईकर्मी के परिवार के लिए तुरंत 5-5 करोड़ का मुआवज़ा घोषित करे और जो अन्य कर्मी गर्मी के कारण बीमार पड़ गये हैं उन सभी लोगों को अच्छे-से-अच्छा उपचार उपलब्ध कराए।
- Advertisement -
- Advertisement -