धर्मसंसद में आपत्तिजनक टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, कपिल सिब्बल ने उठाया मुद्दा
नई दिल्ली – हरिद्वार में हुए धर्मसंसद में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार है। इस मुद्दे को कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने उठाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह मामला राष्ट्र के लिए बेहद खतरनाक है। सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई एनवी रमन्ना ने कहा कि हम इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन में 17 से 19 दिसंबर तक धर्मसंसद आयोजित हुई । इनमें संतो द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी देने का मामला सामने आया है। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसे लेकर देशभर में विवाद में मचा हुआ है। हरिद्वार पुलिस ने वसिम रिजवी उर्फ जितेंद्र नरायण त्यागी औऱ अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, ना ही अभी तक किसी की गिरफ्तारी हुई है। यह मामला काफी खतरनाक है। हम उच्चत्तम न्यायालय से इस मामले में सुनवाई के लिए अपील करेंगे। सीजेआई ने कहा, हम इस मामले को सुनेंगे।
इसे भी पढ़े –