ग्रेनो वेस्ट- कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसा, काम कर रहे मजदूर के बच्चे की मौत
- Advertisement -
ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 12 स्थित एपेक्स कोर्ट सोसाइटी में अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर काम रहे मजदूर के बच्चे की ऊपर से लोहे की पाइप गिरने से मौत हो गई है। बच्चे के माता-पिता इस कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी का काम करते रहे हैं। बच्चे की उम्र करीब 6 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे की शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक बच्चे का नाम आदित्य पुत्र फुलेश्वर राम गांव कावतू थाना इचाक जिला हजारीबाग का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने इस मामले में कॉन्ट्रेक्टर को हिरासत में लिया है जिसका नाम साजिद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 10 साल है।
नियमानुसार कार्य नहीं कर रहा बिल्डर- निवासी
- Advertisement -
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इस साइट पर नियमानुसार निर्माण का कार्य नहीं कराया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी द्वारा निर्माण कार्यों से सम्बंधित नियमों का खुला उल्लघंन किया जा रहा है एवं सेफ्टी नियमों का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे की गिरने से मौत हुई है तो वहींं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चा नीचे खेल रहा था और ऊपर से लोहे की पाइप गिरने के कारण बच्चे की जान गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सोसाइटी में सुरक्षा न होने से परेशान है रहवासी
एपेक्स कोर्ट का निर्माण एपेक्स कोर्ट इंक्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमिटेड कर रही है। वहीं एपेक्स कोर्ट सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने सुविधा और सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ कर रहा है। इस सोसाइट के एक टावर में लोग रह रहे हैं तो दूसरे टावर में काफी लम्बे समय से निर्माण कार्य चल रहे हैं। एक तरफ निर्माण कार्य हो रहे हैं तो दूसरी तरफ बच्चे बिना सेफ्टी और बेरिकेडिंग के खेल रहे होते हैं जो हादसे को खुला न्यौता है। इस सोसाइटी के निवासी अब बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं।
- Advertisement -