कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 6 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तब महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा। इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।
विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…
- हर जिले में नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे
- 8000 आंगनवाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा। 300 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित
- आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी 180 करोड़ रुपए से 2 जोड़ी यूनिफॉर्म
- इंदिरा गांधी वर्किंग वूमन हॉस्टल खोले जाएंगे
- सामूहिक विवाह में अलग-अलग समाज के 25 जोड़े का विवाह होगा तो 25 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी
- मिड डे मील में 1000 करोड़ लागत से बच्चो को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा, पहले सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलता था
- ग्रामीण इलाकों में इंदिरा गांधी महिला होस्टल खोले जाएंगे
- कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा
- आगामी साल में 2 सेट स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी
- इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव अगले साल आयोजित होगा, राजस्थान फाउंडेशन करवाएगा
- जयपुर में नया एयरकार्गो सेंटर बनाया जाएगा
- विश्वकर्मा एमएसएमई टावर स्थापित किया जाएगा
विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…
- 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा
- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा, राज्य में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर राजस्थान की विधानसभा आज कलंकित हुई है। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब संविधान के आर्टिकल 202 के तहत महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुमति लेकर जो बजट 11 बजे पढ़ा जाना चाहिये था। उसकी बजाय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व के बजट का अध्ययन करके ना केवल संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई गई है। बल्कि विधानसभा को अपमानित किया गया है। मेरी मांग है कि बजट सत्र को स्थगित करना चाहिये और महामहिम राज्यपाल से पुनः अनुमति लेनी चाहिए।
- ओला, उबर, स्विजी, जोमैटो और अमेजन जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को जोड़ रखा है। तीन से 4 लाख वर्कर्स हैं। ऐसे वर्कर्स को बचाने के लिए गीग वर्कर्स एक्ट, गीग वर्कर्स के फंड लिए 200 करोड़ रुपये राशि की घोषणा
- इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा, योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा
- एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपए
- वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपए करना प्रस्तावित
- 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में की जाएगी
- बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की सीएम ने की घोषणा
- मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी आगामी साल में बांटी जाएगी
- बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में विश्वविद्यालय 25 करोड़ लागत से बनेगा, जोधपुर, कोटा, भरतपुर में भी विशेष योग्यजन विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
- हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे
- जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा