स्पीकर की दीपेन्द्र हुड्डा को फटकार, सलाह मत दिया करो, चलो बैठो
- Advertisement -
नई दिल्ली- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा को फटकार लगाई। दरअसल, सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद शशि थरूर ने ‘जय हिंद, जय संविधान’ का नारा लगाया था। थरूर के लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के दौरान जब विपक्षी सदस्यों ने ‘जय संविधान’ के नारे लगाए तो बिड़ला ने टिप्पणी की, ‘वह पहले से ही संविधान की शपथ ले रहे हैं।’
- Advertisement -
इस मौके पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अध्यक्ष को इस पर आपत्ति नहीं जतानी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ने हुड्डा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे इस बारे में कोई सलाह न दें कि मुझे किस पर आपत्ति करनी चाहिए या क्या नहीं। अपनी सीट पर बैठें।
क्या भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई। चुनावों के दौरान सामने आया संविधान विरोध अब नये रूप में सामने है जो हमारे संविधान…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 27, 2024
प्रियंका गांधी ने जताई आपत्ति
वहीं अब इस मामले को लेकर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गाधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर आपत्ति जताई है प्रियंका ने लिखा है कि भारत की संसद में ‘जय संविधान’ नहीं बोला जा सकता? उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की आपत्ति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा, संसद में सत्ता पक्ष के लोगों को असंसदीय और असंवैधानिक नारे लगाने से नहीं रोका गया, लेकिन विपक्षी सांसद के ‘जय संविधान’ बोलने पर आपत्ति जताई गई।
- Advertisement -