नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खातों की जांच में 60 लाख के लेन-देन का पुलिस ने किया खुलासा, कई नाम उजागर
- Advertisement -
नोएडा- पुलिस ने रंगदारी और गैंगस्टर के तहत में जेल में बंद नोएडा मीडिया क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंकज पाराशर के कार्यकाल के दौरान क्लब के बैंक खातों में आए 60 लाख रुपये की जांच शुरू कर दी। बैंक खातों से जिन लोगों को रुपये ट्रांसफर किए गए, उनके भी नाम सामने आ गए हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के मीडिया सेल द्वारा जारी एक प्रेस नोट में बताया है कि सेक्टर-20 थाने में 10 फरवरी को पंकज पाराशर, रिंकू यादव और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। केस में नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खातों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया था। पुलिस के मुताबिक नोएडा मीडिया क्लब के बैंक खाते में पंकज पाराशर की अध्यक्षता के दौरान अलग-अलग बैंक खातों से करीब 60 लाख रुपये आए थे। इसमें से करीब 15.35 लाख रुपये एके लाल के बैंक खाते में भेजे गए। करीब 9.5 लाख रुपये सुनील यादव को भेजे गए। करीब 2.9 लाख रुपये पंकज पाराशर के साथी लोकेश कुमार को भेजे गए। करीब 2.70 लाख रुपये रिंकू यादव को भेजे गए। पंकज पाराशर की स्वयं की कंपनी में करीब 1.5 लाख रुपये भेजे गए। अतिरिक्त रकम को अन्य विभिन्न खातों में भेजा गया। पंकज पाराशर की कंपनी के बैंक खाते एक आईसीआईसीआई बैंक, एक पीएनबी और एक कोटेक बैंक से कैश, आरटीजीएस, आईएमपीएस और एनईएफटी के माध्यम से लेन-देन हुआ है। मीडिया क्लब में सब्सक्रिब्शन से आए रुपये का कुछ चुनिंदा व्यक्तियों व पत्रकारों और अपनी स्वयं की कंपनी में दिया व लगाया गया है। पुलिस द्वारा केस की विवेचना की जा रही है।
- Advertisement -
अब टल सकते हैं नोएडा मीडिया क्लब की कार्यकारिणी की चुनाव
नए आरोपों के बाद मीडिया क्लब में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जांच की प्रक्रिया बढ़ने से हड़कंप मच गया है । बृहस्पतिवार देर रात तक मीडिया क्लब के सदस्यों के बीच चर्चा होती रही कि पंकज पर पुलिस जांच के चलते जनवरी में होने वाला चुनाव 2 मार्च को करने की बात की जा रही थी लेकिन जैसे-जैसे जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है और कई लोगों के नाम प्रकाश में आ रहे हैं । उससे ऐसा लगता है कि मीडिया क्लब का चुनाव 2 मार्च को भी नहीं हो पाएगा । वहीं ऐसे खुलासों से लोगों को डर लगने लगा है कि नोएडा के साथ जांच की आंच ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब तक ना पहुंच जाए । दबी जुबान में चर्चा हो रही है कि पंकज नोएडा के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब से भी जुड़े हुए थे ऐसे में वहां भी पुलिस जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाए तो अब कोई आश्चर्य नहीं होगा ।
- Advertisement -