ससुरालियों के व्यंग से परेशान महिला ने चुराया था नवजात बच्चा
- Advertisement -
नोएडा। एक महिला ने ससुरालियों के ताने से तंग आकर तथा पति की दूसरी शादी के भय से 25 मई को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल (ईएसआईसी) से नवजात बच्चे को चुरा लिया था।
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल ( ईएसआईसी ) से 25 मई को अगवा हुए नवजात बच्चे को थाना सेक्टर 24 पुलिस में सकुशल बरामद कर लिया है। बच्चे की बरामदगी में पुलिस की 8 टीमें लगाई गई थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली श्रीमती इशरत 25 मई को सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती हुई थी। उन्होंने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। सुबह के समय एक महिला उनके बच्चे को अगवा करके अस्पताल से ले गई। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 8 टीमें जांच के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया। अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा खराब चल रहे थे जिसकी वजह से पुलिस को जांच में काफी परेशानी हुई। उन्होंने बताया कि गहन विवेचना के बाद देर रात को पुलिस ने बच्चे को अगवा करने वाली श्रीमती रानी को भंगेल गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को उसको परिजनों और अस्पताल को सौंप दिया है। बच्चे का डॉक्टरी परीक्षण किया जा रहा है। अगवा बच्चे को पाकर उसकी मां और परिजन खुशी से रो पड़े। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी महिला श्रीमती रानी ईएसआईसी अस्पताल में उपचार करवाने आती थी। उसका पूर्व में दो बार गर्भपात हो चुका है। उसके ससुराल के लोग उस पर आरोप लगा रहे थे कि वह उन्हें खानदान का वारिस नहीं दे रही है। महिला के ससुराल पक्ष के लोग उसके पति की दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहे थे। महिला ने इस वजह से बच्चे को चुराए कि वह अपने ससुराल वालों को यह बताएगी कि उसको बचा पैदा हो गया है।
- Advertisement -
डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि महिला की पहचान भोजपुर बिहार की रानी के रूप में हुई है। महिला वर्तमान में भंगेल में किराए पर रहती है। पूछ्ताछ में रानी ने बताया कि करीब ढाई वर्ष पहले मेरी शादी हुई थी। दो बार मिसकैरेज हो गया था। कोई बच्चा नहीं था। बच्चा न होने के कारण ससुराल वाले ताना मारते थे और दबाव बना रहे थे कि अगर तेरे बच्चा नहीं हो रहा है तो हम तुझको नहीं रखेंगे और अपने लड़के की दूसरी शादी करा देंगे। इस बार भी जब मिसकैरेज हो तो उसने अपने सुसराल वालों को बताया कि उसका बच्चा ईएसआईसी अस्पताल में एनआईसीयू में रखा है। महिला ने अपनी मां को भी ईएसआईसी अस्पताल में लाकर एनआईसीयू में रखे एक बच्चे को दिखा दिया था कि यह उनका बच्चा है। फिर 25 मई को ईएसआईसी अस्पताल से सुबह के समय एक बच्चे को महिला वार्ड से उठाकर ले गई थी।
- Advertisement -