प्रधानमंत्री के विजन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल : गोपाल कृष्ण अग्रवाल
Sports is an important part of Prime Minister's vision: Gopal Krishna Aggarwal
नोएडा । सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में बरुआ फुटबॉल स्कूल द्वारा आयोजित तीसरे नोएडा प्रीमियर बेबी लीग में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर बच्चों, युवाओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए गोपाल कृष्ण ने प्रधानमंत्री के विजन पर एवं बदलते भारत में खेल के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया गेम्स के माध्यम से भारत के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है। मोदी सरकार में सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है और सरकारी नौकरियों में भी अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फुटबॉल कोच अनादि बरुआ सहित अन्य उपस्थित रहे।