नई दिल्ली – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने अपने पद से इस्तीफा (bs-yediyurappa-resigned) दे दिया हैं। उन्होंने राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। येदियुरप्पा को लेकर पिछले कई हफ्तों से अटकलें थी कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री पद को छोड़ सकते हैं। येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद (bs-yediyurappa-resigned) उन्होंने कहा कि आलाकमान से उन पर कोई दवाब नहीं है।
इससे पूर्व गुरुवार को सीएम येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया था कि आखिरी फैसला भाजपा आलाकमान द्वारा लिया जाएगा। मैं उनके हर फैसले का पालन करूंगा। मुझे अगले मुख्यमंत्री को लेकर कोई परेशानी नहीं है, चाहे वह दलित समुदाय से हों या किसी अन्य समुदाय से। मैं निर्णय को स्वीकार करूंगा।(bs-yediyurappa-resigned)
I have decided to resign. I will meet the Governor after lunch: Karnataka CM BS Yediyurappa at a programme to mark the celebration of 2 years of his govt pic.twitter.com/sOn0lXAfeD
— ANI (@ANI) July 26, 2021
इसे भी पढ़े – यूपी में अखिलेश – जयंत का नया फॉर्मूला, जाट – मुस्लिम एकता के लिए भाईचारा सम्मेलन, आरएलडी की घोषणापत्र तैयार – Thejantarmantar