नई दिल्ली – देश में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द किया जा सकता है। कोरोना का हाल जानने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ चुनाव आयोग की बैठक के बाद आज फिर से आयोग ने बैठक बुलाई है, खबर है कि इस बैठक के बाद कभी भी चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों बाद यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन राज्यों का दौरा भी किया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। आयोग ने कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट ली है।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की अध्यक्षता में आज अहम बैठक होगी। बैठक में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और राजीव कुमार के अलावा सभी डिप्टी चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़े –