आज दोपहर साढ़े 3 बजे होगी 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान, यूपी में 6 – 8 चरणों में हो सकते है विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली – चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज दोपहर साढ़े तीन बजे किया जाएगा। चुनाव आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर 6 – 8 चरणों में चुनाव हो सकते है। पंजाब में 2 – 3 चरणों में हो सकते है, मणिपुर में 2 चरणों में हो सकते है वहीं गोवा औऱ उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव कराए जाएंगे।
देश की सीमाओं पर भी सुरक्षा में हो रही है चूक, क्या पीएम इस बारे में बात करेंगे- राहुल गांधी
बुधवार को पंजाब दौरे पर रहे प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में चूक का मामले सामने आया, जिसके बाद से राजनीतिक दलो के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अब इस मामले पर विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने भी चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि “हमारी सीमाओं पर जो हो रहा है वह राष्ट्रीय सुरक्षा की एक बड़ी चूक है।
क्या पीएम कभी इस बारे में बात करेंगे”?
इसे भी पढ़े –