कटनी में दिनदहाड़े युवक की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने चाकुओं से किया हमला
- Advertisement -
कटनी जिले में मंगलवार को एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मामला एनकेजे थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ले का है। इस दौरान एक युवक के घर में घुसकर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद गंभीर हालत में युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- Advertisement -
पुलिस ने बताया कि एनकेजे थाना क्षेत्र के उड़िया मोहल्ला निवासी महेश पिता लखन वंशकार (22 वर्ष) पर घर में घुसकर करीब आधा दर्जन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमला करने वाले युवक फरार हो गए। गंभीर हालत में युवक को उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण युवक पर हमला किया गया है।
हमला करने वाले कौन हैं इस बात की जानकारी फिलहाल पुलिस के पास नहीं है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
- Advertisement -