इन्दौर में लव जिहाद का मामला- लड़की से रेप किया , 55 लाख लूटे, अजमेर शरीफ ले जाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की एक लड़की ने शादाब नाम के एक लड़के पर ऐसे सनसनीखेज आरोप लगाए जिन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। पहले धोखा देकर दोस्ती की, फिर लड़की के साथ रेप किया, उससे लाखों रुपये वसूले और फिर कोशिश की गई उसका धर्म बदलने की। ये दिल दहला देने वाला मामला है मध्यप्रदेश में इंदौर (Indore) का जहां लंबे समय बाद इस मामले में अब रिपोर्ट दर्ज हुई है।
- Advertisement -
इन्दौर- मध्यप्रदेश के इन्दौर से रौंगटे खड़े कर देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां आरोपी शादाब ने गीता( बदला हुआ नाम) को प्यार झांसे में लिया। फिर नशीली दवा खिला कर रेप किया और घर वालों को धमका कर 55 लाख रूपए भी लूट लिये। जब आरोपी की सच्चाई सामने आई तो पीड़ित लड़की के परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
इन्दौर में अकेली रहती है पीड़ित
इन्दौर के पास टीकमगढ़ की रहने वाली गीता (बदला हुआ नाम) नाम की लड़की पढ़ाई के सिलसिले कुछ सालों से इन्दौर में अकेली रह रही थी। करीब डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात अपने एक दोस्त के जरिए शादाब से हुई, लेकिन शादाब ने अपना नाम कबीर बताया। दोनों की दोस्ती आगे बढ़नी लगी। इसी दौरान एक दिन कबीर उर्फ शादाब ने बताया कि उसे कैंसर है। पीड़ित लड़की को भवनाओं के जाल में फंसाकर शादाब ने उसका शारीरिक शोषण किया। होटेल में लेकर जाकर नशीली पेय पिलाकर आरोपी ने पीड़ित का रेप किया। गीता का कहना है कि शादाब ने दो बार जबरदस्ती उसका अबॉर्शन भी करवाया है।
अजमेर शरीफ दरगाह ले जाकर धर्म परिवर्तन की कोशिश
- Advertisement -
गीता का कहना है उसे जबरदस्ती अजमेर शरीफ के दरगाह पर ले जाया गया और वहां उससे कलमा पढ़वाया गया। शादाब ने उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने की कोशिश की, जिसके बाद रीना को हकीकत पता चली। दरअसल तब तक वो शादाब को कबीर ही मान रही थी। उसे नहीं पता था कि वो मुस्लिम है। आखिरकार बुरी तरह से टॉर्चर हो चुकी गीता ने अपने परिवारवालों को पूरी सच्चाई बताई।
- Advertisement -
परिवार वालों से लूटे 55 लाख रूपए
पीड़ित परिवार का कहना है कबीर उर्फ शादाब ने धमकी दी कि अगर उन्होंने मुंह खोला तो वो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा। इतना ही नहीं आरोपी ने गीता के परिवार से करीब 55 लाख रुपये भी डरा-धमाकर लूट लिए। अब जाकर परिवार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है, जिसके बाद से वो फरार है। गीता के परिवार को डर है कि कही वो रीना की तस्वीरें वायरल न कर दे। आरोपी शादाब उर्फ कबीर मध्यप्रदेश खजराना का रहने वाला है। इंदौर के तिलक नगर थाने में लव जिहाद, रेप और ब्लैकमेलिंग का केस उसके खिलाफ दर्ज हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें-
इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर के 3 महीने के अंदर हटाओ मस्जिद- सुप्रीम कोर्ट का आदेश
- Advertisement -