पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
गौतमबुद्व नगर में कंट्रोल रूम की स्थापना, चुनाव कल
- Advertisement -
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर की समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कल स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्व नगर ने सुरक्षा संबंधी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। आज पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने डीएम मनीष वर्मा व पुलिस के अन्य अधिकारियों के साथ थाना दादरी क्षेत्र में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं संवेदनशील व अति सवेंदनशील पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद सभी पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ करते हुए समय से नियमानुसार रवाना करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों का अपने अधिनस्थों से कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को सजकता व सतर्कता के साथ ड्यूटी करने व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान, डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
- Advertisement -
वहीं जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनता का आह्वान करते हुए कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरूप जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष नंबर 0120-2971981 है। उन्होंने कहा कि जनपद का कोई भी नागरिक नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर अपनी समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज कराने के साथ ही आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर दर्ज कराई गई शिकायत एवं समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जायेगा।
- Advertisement -