किसानों ने कहा आश्वासन नहीं समाधान चाहिए, वार्ता विफल
- Advertisement -
ग्रेटर नोएडा । भारतीय किसान यूनियन (अजगर) के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास के नीचे अनिश्चितकालीन धरना आज 33वें दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं का कहना है कि यमुना प्राधिकरण द्वारा किसानों को 64.7 फीसदी मुआवजे के लिए परेशान किया जा रहा है। वहीं धरनारत किसानों की यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक हुई। जिसमें प्राधिकरण की ओर से एडिशनल सीईओ, ओएसडी, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों ने किसानों को मनाने का प्रयास किया और समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। लेकिन किसानों ने कहा कि हमें आश्वासन नहीं समाधान चाहिए और जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता धरना जारी रहेगा। इस दौरान हरवीर नागर, नरेश चपरगढ़, नीरज सरपंच नवादा, जयंती प्रसाद, राजेंद्र आर्य, रजपाल, प्रभु प्रधान, महीपाल कसाना, यतेंद्र प्रधान, जबर सिंह, केहर अली, इरफान, उधम नागर, कृष्ण भाटी, प्रवीन, सुखपाल, नेपाल, महेंद्र, राजेंद्र, सुक्की, सुबोध, अंकित, संजीव सहित कई किसान मौजूद रहे।
…………………………
- Advertisement -