रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर योगेश डाबरा की संपत्ति हुई कुर्क
नोएडा। कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के कुख्यात शूटर योगेश डाबरा की डेढ करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को थाना जारचा पुलिस ने आज कुर्क किया है। आरोपी मौजूदा समय में दिल्ली में जेल में बंद है। इसके खिलाफ पूर्व में 2 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जारचा पुलिस द्वारा शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा पुत्र श्यौराज सिंह निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के अभियोग के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के न्यायालय ने योगेश डाबरा की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी किया था। मामले मैं कार्रवाई करते हुए आज दोपहर को थाना जारचा पुलिस ने थाना बीटा-2 क्षेत्र में स्थित योगेश डाबरा की करीब डेढ करोड़ रुपए के अचल संपत्ति को आज कुर्क किया गया है।
…………………………