बकरीद पर महंगाई का तड़का, नोएडा में कम कीमत वाले बकरे की मांग बढ़ी
- Advertisement -
नोएडा । बढ़ती महंगाई का असर ईद-उल-अजहा यानि बकरीद के त्यौहार पर भी साफ दिखाई दे रहा है। बकरीद की तैयारी को लेकर नोएडा में कई जगह बकरों की खरीद-फरोख्त पूरे शबाब पर है।
नोएडा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने बताया कि नोएडा में सेक्टर-8, सेक्टर-59, सेक्टर- 76, सेक्टर-34 और सेक्टर-62 सहित कई स्थानों पर लोग बकरे की खरीदारी करने आ रहे हैं। शहर में इस बार लाखों रुपए कीमत के बकरे नहीं बल्कि साधारण बकरों पर ही नोएडावासी हाथ रख रहे हैं। लोगों का कहना है कि बकरे इस बार काफी महंगे हैं, जिस कारण हमें बजट को देखते हुए कुर्बानी की तैयारी करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष ईद-उल-अजहा गुरुवार को पूरे देश में मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी नोएडा में भी जोरों पर चल रही है।
सेक्टर-59 में दुकान चलाने वाले वजीरुद्दीन अहमद हर साल बकरीद के मौके पर उन्नाव से बकरे लाकर बेचते हैं। अहमद बताते हैं कि वह लगभग 27 साल से बकरे बेचने का काम कर रहे हैं। मगर इस बार बकरे महंगे हैं। जिस कारण वे 80 बकरे ही लाए थे जिसमें से 46 बकरे बिक गए। सेक्टर-59 में बकरे बेचने आए मोहम्मद सईद अंसारी ने बताया कि 15 से 20 हजार के साधारण बकरों पर तीन हजार रुपये तक दाम बढ़ गए हैं जिस कारण ग्राहक भी बकरे खरीदने के लिए कम आ रहे हैं। हमारे 35 बकरों में से अभी 20 ही बिके हैं। अभी ईद में तीन दिन का समय है अब देखते हैं कितने बकरे बिकेंगे। अगर नहीं बिके तो मंदा करके बेचना पड़ेगा। बढ़ती महंगाई का असर त्यौहार के अवसर पर साफ नजर आ रहा है। नोएडा के ज्यादातर स्थानों पर 35 से 40 हजार रुपए कीमत तक के बकरे हैं। कहीं-कहीं 50 हजार या इससे ज्यादा के बकरे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि ज्यादातर लोगों का काम-धाम मंदा पड़ा है जिस कारण हम बड़े बकरे भी कम लाए हैं, क्योंकि उनकी खिलाई-पिलाई का खर्चा भी ज्यादा आता है। साथ ही शहरवासी 25-30 हजार तक के ही बकरे पसंद कर रहे हैं। सेक्टर-76 में मीट की दुकान चलाने वाले मोहम्मद शानू ने बताया कि इस वर्ष बकरीद पर लोगों में उत्साह कम दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते लोग काफी उदासीन है। उन्होंने कहा कि लोग कम खर्चे में त्यौहार मनाने की योजना बना रहे हैं। उसके अनुसार उसकी दुकान पर आने वाले लोग इस तरह की बातें करते हैं कि महंगाई के चलते इस वर्ष त्यौहार मनाने में काफी कठिनाई हो रही है। सानू की दुकान पर बकरा खरीदने आए जावेद ने बताया कि उसका 50 हजार रुपये का बजट है। सोचा था कि इतने में बकरे की एक अच्छी तंदुरुस्त जोड़ी मिल जाएगी। मगर पिछले साल की तुलना में बकरों के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है। जो जोड़ी पिछले साल 35-38 हजार की थी, वह अब 50 हजार में मिल रही है।
…………………………
- Advertisement -