प्यार में दीवानी पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर व प्रेमी सचिन समेत 3 गिरफ्तार
सीमा हैदर से पूछताछ में गुप्तचर एजेंसियों को मिली अहम जानकारी
- Advertisement -
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कई बार कोशिश करने के बाद भी सीमा के भाई, पति और परिवार के लोगों के मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो पाई है। एजेंसी उनसे संपर्क करने का प्रयास करना कर रही हैं। बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान सीमा हैदर सचिन के साथ पूरी जिंदगी बिताने की जिद पर अड़ी है। जांच एजेंसियां पाकिस्तानी सेना में काम करने वाले सीमा के भाई, उसके पति और परिजनों के संबंध में भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा क्षेत्र में स्थित एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन की पब्जी गेम के माध्यम से पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर से दोस्ती हुई। सीमा नेपाल के रास्ते बस से भारत पहुंची तथा प्रेमी सचिन के साथ जिंदगी बिताने का वादा कर लगभग डेढ़ माह से एक साथ रहने लगी। बताया जाता है कि जब आसपास के लोगों में चर्चा शुरू हुई कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है, तो इस बात से घबराकर वह शनिवार को सचिन के साथ टैक्सी में सवार होकर जेवर गई, जहां से बस से वह पलवल पहुंची। उन्होंने बताया कि सीमा और उसके प्रेमी सचिन को पुलिस ने पलवल और बल्लभगढ़ के बीच से गिरफ्तार किया है। जेवर टोल के सीसीटीवी आदि खंगालने के बाद भी उसके बारे में अहम सुराग मिला। उन्होंने कहा कि उसके पकड़े जाने के बाद उसके पासपोर्ट, वीजा आदि की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस और गुप्तचर एजेंसी उससे गहनता से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि सीमा हैदर फ्लाइट से दो बार सचिन से मिलने नेपाल आई थी। पिछली बार फिर से वह फ्लाइट से नेपाल आई, और वहां से बस द्वारा अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के संग रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा के संबंध में जांच एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। बताया गया है कि सीमा और सचिन की ऑनलाइन पहचान वर्ष 2020 में हुई थी। सीमा का कराची में रहने वाला पति हैदर व्यापार करता है। कुछ सालों से हैदर सीमा को प्रताड़ित करने लगा था, और उससे दूरी बनाने लगा था। इसके चलते सीमा की सचिन से निकटता बढ़ती चली गई, और दोनों ने जीवन भर साथ रहने का वादा कर लिया। डेढ़ माह पहले सचिन से संपर्क करने के बाद सीमा फ्लाइट से पाकिस्तान से नेपाल के काठमांडू पहुंची। नेपाल में ही सीमा ने पाकिस्तान की करेंसी को एक्सचेंज किया। इसके बाद वह बस में सवार होकर बच्चों संग यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते रबूपुरा आ गई।
बताया जाता है कि सीमा 13 मई को रबूपुरा पहुंची थी, और परचून की दुकान में 10 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी करने वाले सचिन के साथ उसने जीवन यापन करना शुरू कर दिया। सीमा के कमरे में स्मार्ट एलईडी लगी है। पड़ोसियों के अनुसार उसके पास कई स्मार्टफोन थे। पुलिस ने रबूपुरा स्थित उसके घर से कुछ सामान अपने कब्जे में लिया है। सचिन ने अंबेडकर नगर के गिरजेश से 2500 सौ रुपए महीने पर कमरा किराए पर लेकर, उसके बच्चों को रखा था। गिरजेश का कहना है कि कमरा किराए पर लेने से पहले सचिन का पहचान पत्र लिया था, लेकिन सचिन ने सीमा का कोई पहचान पत्र नहीं दिया था। सचिन ने बताया था कि सीमा बुलंदशहर के शिकारपुर के पास अहमदगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस अधिकारी इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि कहीं भारतीय युवाओं को हनीट्रैप में फंसा कर, देश की अहम जानकारी हासिल करने के लिए तो सीमा हैदर भारत नहीं आई है ।
- Advertisement -