बागेश्वर धाम सरकार का सजा भव्य दरबार, 9 जुलाई को कलश यात्रा
10 से 16 जुलाई तक संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन
ग्रेटर नोएडा । गेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो डिपो के पास आगामी 9 जुलाई से 16 जुलाई तक बागेश्वर धाम सरकार का भव्य दरबार सजने जा रहा है। इस दौरान बाबा श्रीमद्भागवत कथा का पाठ करेंगे। 8 जुलाई को हवन तथा 9 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी।
कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के ग्रेटर नोएडा आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जैतपुर मैट्रो के पास होने वाले कार्यक्रम के दौरान भक्तों की सुरक्षा के लिए 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भक्तों के लिए कथा स्थल पर बड़ा पंडाल लगाया जा रहा है। बागेश्वर बाबा के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है। आयोजकों का दावा है कि इस कार्यक्रम में देशभर से भक्त और श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिनके लिए अब तक का सबसे बड़ा पंडाल 200 बीघे में लगाया जा रहा है। इसमें 20 लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था आयोजकों की तरफ से रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 8 जुलाई को हवन के बाद से कर दी जाएगी। 9 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री कलश यात्रा में हिस्सा लेंगे। 10 से 16 जुलाई तक ऐतिहासिक सात दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट करवा रहा है।