किंग कोहली ने जीत का श्रेय दिया अनुष्का शर्मा को!
- Advertisement -
मुम्बई- विराट कोहली जिन्हें पूरा भारत देश किंग कोहली कह कर पुकारता है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। वर्ल्ड कप टी 20 के फाइनल मैच में 59 गैंदो में 76 रन बनाकर उन्होंने ने भारत को साउथ अफ्रीका के सामने बेहतर पोजीशन में रखा। जो भारतीयों के मनोबल को बनाए रखने में मददगार साबित हुआ। और 29 जून को भारत ने 7 रनों से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।जिससे पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है। 17 साल बाद टी20 विश्व कप में भारत की जीत हुई।
भारत को अपनी बेहतरीन पारी से वर्ल्ड कप टी 20 सीरिज जिताने के बाद किंग कोहली ने अपनी क्वीन अनुष्का शर्मा के लिए 30 जून की रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा से पोस्ट किया जिसमें एक प्यारी से तस्वीर जहां किंग और क्वीन कोहली साथ में पोज देते नजर आ रहे, तस्वीर के साथ एक प्यारा सा मैसेज भी है जिसमें किंग कोहली ने अपनी बैटर हाफ के लिए लिखा, ”
माई लव, तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जोड़े रखती हो और हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ अपनी बातें रखती हो। मैं तुम्हारा बहुत आभारी हूँ। ये जीत जितनी मेरी है उतनी ही तुम्हारी भी है। तुम जैसी हो इसलिए मैं तुमसे प्यार करता हूँ थैंक्यू।
- Advertisement -
View this post on Instagram
आपको बता दे इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई सभी एक दूसरे को बधाईयां दे रहें और टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर गर्व जाता रहे हैं ।
- Advertisement -