टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद , अब भारत के यंगस्टर क्रिकेटर्स ने किया देश के नाम एक और सीरीज़
नई दिल्ली- टी 20 वर्ल्ड कप सीरीज के समाप्ती के साथ ही , भारत बनाम जिम्बाब्वे 5 मैच सीरीज शुरू हुई जिसमें इंडियन टिम की तरफ से यंग प्लेयर्स ने इंडिया को रिप्रेजेंट किया। जहां शुभमन गिल की कप्तानी में इन यंग क्रिकेटर्स ने धूम मचा दी और भारत को 5 मैचों में 4 मैच जिता कर ख़िताब नाम करा दिया। भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 जुलाई को हुआ था जहां जिम्बाब्वे ने भारत को 13 रनों से मात दी थी। उस पहले मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 100 रन, तीसरे मैच में 23 रन और चौथे मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 14 जुलाई को खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की ,यह सीरीज 4-1 से जीत ली है। आपको बता दें की रविवार को हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पांचवें टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 10 विकेट पर 125 रन ही बना सकी।
यशश्वी ने पहली गेंद पर जड़े 13 रन इंडियन टीम की शुरुआत आखिरी मुकाबले में शानदार हुई। यशस्वी जायसवाल कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे थे , जहां यशस्वी ने पारी की पहली ही गेंद पर 13 रन बनाए। दरअसल, सिकंदर रजा ने पहली गेंद फुल टॉस में लेकिन नो बॉल फेंकी थी जिस पर जायसवाल ने जोरदार छक्का जड़ा। इसके बाद यशश्वी फ्री हिट का फायदा उठाते हुए एक और छक्का लगाया। हालांकि, इस ओवर की चौथी गेंद पर रजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया लेकिन इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में ऐसा नजारा नहीं देखा गया था। इसके बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए जो सिर्फ 14 रन बना पाए। पावरप्ले में भारत ने तीन विकेट गंवाए। वंही गिल का बल्ला भी 13 रन बनाकर खामोश हो गया। संजू सैमसन और रियान पराग ने संभाला
बेहतरीन बल्लेबाज संजू सैमसन और रियान पराग के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई। जहां 22 रन बनाकर पराग पवेलियन लौटे तो संजू ने 39 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर
भारत के लिए मुकेश कुमार ने कुल चार विकेट चटकाए। उन्होंने मधवेरे, बेनेट, अकरम और नगारवा को आउट किया। इसके अलावा शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को एक-एक सफलता मिली। दुबे बने प्लेयर ऑफ द मैच और सुंदर को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज
भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में शिवम दुबे को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दुबे ने 26 रन बनाए और दो विकेट चटकाए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया। सुन्दर ने कुल 28 रन बनाए और आठ विकेट चटकाए।