नोएडा-बैंककर्मी की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया, हत्यारा गिरफ्तार
- Advertisement -
नोएडा- नोएडा पुलिस ने बैंक कर्मचारी मंजीत मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी प्रिंस उर्फ बंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, आरोपी हत्या के बाद से फरार था जिसे नोएडा पुलिस काफी समय से उसकी खोज कर रही थी। आपको बता दें कि 21 फरवरी को नोएडा के इकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास मंजीत मिश्रा को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले मिश्रा के साले समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जांच में यह खुलासा हुआ कि मंजीत मिश्रा की हत्या 15 लाख रुपये की सुपारी देकर की गई थी। पुलिस के अनुसार, मंजीत मिश्रा ने प्रेम विवाह किया था और इंटरकास्ट शादी होने से मंजीत मिश्रा के ससुराल वाले उसे पंसद नहीं करते थे।
आरोपी ने की पुलिस पर फायरिंग
- Advertisement -
इस मामले में पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद फरार आरोपी प्रिंस की लोकेशन नोएडा में मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए योजना बनाई। जब पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
इस खबर से जुड़ी खबर पढ़ें
ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े बैंक कर्मी की हत्या, ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप
- Advertisement -