देहरादून – बीते दो दिनों से उत्तराखंड की सियासत में भूचाल आया हुआ है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बुधवार को बीजेपी हाई कमान द्वारा दिल्ली तलब किया गया था जिसके बाद से ही चर्चा होने लगी कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पूर्व नेतृत्व बदलाव किया जा सकता है और ऐसा ही हुआ तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलें और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।( Tirath Singh Rawat resigns)
क्यो हटाए गए तीरथ सिंह रावत
दरअसल, भाजपा की परेशानी ये है कि चुनाव से ठीक पहले सीएम परिवर्तन से फजीहत हो सकती है, लेकिन भाजपा चुनाव हारने का खतरा भी मोल नहीं ले सकती। इससे पहले भी 2012 में भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले रमेश पोखरियाल निशंक को हटाकर बीसी खंडूरी को चीफ मिनिस्टर बनाया था। हालांकि, भाजपा तब चुनाव हार गई थी।
इस्तीफे( Tirath Singh Rawat resigns) के पीछे संवैधानिक मजबूरी को वजह बताया जा रहा है। वे अभी राज्य के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। यही बात उनके मुख्यमंत्री बने रहने के आड़े आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, BJP हाईकमान ने उन्हें इस बारे में बता दिया था।
इस खबर को लिखने से थोड़ी देर पहले यानी शुक्रवार रात्रि 11 बजे तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल से मिलें और उन्होंने इस्तीफा सौंप दिया।( Tirath Singh Rawat resigns) राज्य के अगले मुख्यमंत्री के लिए सतपाल महाराज, धन सिंह समेत 4 वरिष्ठ विधायकों के नाम की चर्चा है। इस मसले पर जल्द ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई जा सकती है।