बड़ी खबर – नीतीश कुमार के 23 विधायक RJD के संपर्क में, मंजीत के RJD में शामिल होने की बात पर डैमेज कंट्रोल में जुटा JDU
नई दिल्ली – आरजेडी नेता व महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने तीन माह के अंदर बिहार में नीतीश सरकार गिराने का दावा किया है। मतलब साफ है कि यह नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दिया गया है। नीतीश कुमार आंख का इलाज कराने दिल्ली गए थे और इधर उनकी पार्टी के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की और शनिवार को RJD में शामिल होने की बात कह दी। मुख्यमंत्री ने इसे बड़ा डैमेज माना और लेसी सिंह सहित जय कुमार सिंह सरीखे सीनियर नेताओं को इसे कंट्रोल करने में लगा दिया हैं।
पहले की बात छोड़िए 23 विधायक हमारे संपर्क में
मृत्युंजय तिवारी ने समाचार पत्र भास्कर से बातचीत में कहा कि अभी JDU के कई पूर्व विधायक के साथ ही वर्तमान विधायक भी RJD में शामिल होंगे। आरजेडी प्रदेश प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि JDU के 23 विधायक RJD के संपर्क में हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले ही श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, वृषिण पटेल और रमई राम सरीखे सीनियर नेता RJD में शामिल हो चुके हैं। नीतीश कुमार ने इन नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया, यह इन नेताओं ने कई बार बताया भी है। कहा कि गोपाल मंडल जैसे नेताओं का बयान समझिए।
मंजीत की नाराजगी के कारण
दो बार विधायक रह चुके मंजीत सिंह को साल 2020 के विधान सभा चुनाव में JDU का टिकट नहीं मिला और उसके बाद से मंजीत सिंह नाराज चल रहे थे। बैकुंठपुर की सीट भाजपा के कोटे में जाने की वजह से मिथिलेश तिवारी को खड़ा किया गया था। मिथिलेश तिवारी चुनाव हार गए। कोई रास्ता नहीं रहने पर मंजीत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। मंजीत चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने भाजपा के मिथिलेश तिवारी को भी जीतने नहीं दिया। मंजीत, नीतीश कुमार के युवा बिग्रेड के खास नेताओं में माने जाते हैं। इसलिए JDU आनन-फानन में डैमेज कंट्रोल में लग गई।