बिहार की सियासत – आरजेडी को लगा झटका, जगदानंद सिंह ने दिया इस्तीफा, खराब सेहत को बताया वजह
पटना – बिहार की राजनीति में आज के दिन का यह सबसे बड़ी खबर हैं, कि आरेजडी के प्रदेश अध्यक्ष (Jagdanand Singh resignation) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। यह खबर आरजेडी के लिए एक झटके की तौर पर देखा जा रहा हैं। खबरों के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh resignation) ने खराब सेहत का हवाला देकर पार्टी पद से इस्तीफा दे दिया हैं। जगदानंद सिंह ने इस्तीफे (Jagdanand Singh resignation) की एक कारण बढ़ती उम्र भी बताया हैं। हालांकि पार्टी आलाकमान के तरफ से इस खबर पुष्टि नहीं की गई हैं। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जगदानंद सिंह का इस्तीफा नहीं होने की बात कही हैं।
गौरतलब है कि दो साल पहले पार्टी के कई नेताओं के विरोध के बावजूद लालू प्रसाद यादव जगदानंद सिंह को राजद की कमान सौंपी थी। जगदानंद सिंह को लालू परिवार का करीबी माना जाता हैं। इसके अलावा जगदानंद सिंह की छवि एक ईमानदार और कर्मठ नेता की रही हैं। जगदानंद सिंह रामगढ़ से एमएलए और बक्सर से सांसद रह चुके हैं। लालू यादव की सरकार में वह जल संसाधन मंत्री भी रहें हैं।(Jagdanand Singh resignation)
बता दें कि हाल ही में 5 जुलाई को आरजेडी की स्थापाना दिवस के मौके पर तेज प्रताप यादव ने पने भाषण में जगदानंद सिंह से असहज रिश्ते का इजहार भी खुले मंच पर किया था। उन्होंने अपने संबोधन में जब यह कहा कि सभी जिलाध्यक्षों को एक गाड़ी दी जाए, जिससे मरीजों को पटना लाने में आसानी होगी। अगर आप सभी कार्यकर्ता मेरे बात से सहमत हैं तो, साथ उठाएं। इसी दौरान मंच की ओर देखते हुए तेज प्रताप यादव ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि लगता है जगदानंद अंकल मुझसे नाराज चल रहे हैं, हथवो नहीं उठा रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज होकर फिर जगदानंद सिंह को टारगेट पर लेते हुए कहा था कि मैं लालू जी के कदमों पर चलता हूं। उनके लक्षण पर ही मैं पूरी तरह चल रहा हूं, इसलिए सबके सामने आज कह रहा हूं कि राजद के दफ्तर में महिलाओं को जगह नहीं दी गई है। पार्टी को इसपर संज्ञान लेनी चाहिए। ऐसा कहकर उन्होंने एक बार फिर जगदानंद सिंह पर ही निशाना साधा था. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप जगदानंद सिंह के पार्टी कार्यालय में अनुशासन की सख्ती से भी नाराज हैं।
[…] इसे भी पढ़े – बिहार की सियासत – आरजेडी को लगा झटका, … […]