एक आदमी जो महीने में 25 दिन सोता है साल में 300 दिन सोता रहता है, जानिए पूरी खबर
जयपुर- रामायण में कुम्भकरण के बारे में आपने खूब सुना होगा, जो लगातार सोता रहता था। आज राजस्थान में आज भी एक आदमी मौजूद है जो साल के 365 दिन में 300 दिन सोता ही रहता है। महीने में करीब पच्चीस दिन सोता रहता है। उसे नींद में ही खिलाया पिलाया जाता है। नींद में नहलाया जाता है।
राजस्थान के नागौर जिले के भादवां गांव रहने वाले 42 वर्षीय पुरखाराम एक अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रहे हैं। ये बीमारी ऐसी है कि वे साल में 300 दिन सोते हैं। उन्हें सोते हुए ही भोजन दिया जाता है। नहाने से लेकर हर काम परिजनों द्वारा सोते समय की किए जाते हैं। गांव भर में कुंभकरण के नाम से प्रचलित पुरखाराम को नींद से जगाने के लिए परिजनों को 2 से 3 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ती है।
पुरखाराम के परिजनों का कहना है कि पुरखाराम को 23 साल की उम्र में पता चला कि वह एक्सिस हायपरसोम्निया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी के कारण ही उन्हें हमेशा नींद आती रहती है। पुरखाराम की पत्नी लिछमा देवी ने बताया कि धीरे धीरे बीमारी के साथ सोने का समय पांच से 25 दिन हो गया। कई बार तो वह कुर्सी पर ही बैठे-बैठे सो जाते हैं।
परिजनों के मुताबिक पुरखाराम की दुकान भी पिछले कई सालों से बंद पड़ी है। जिसके कारण खेती से ही आर्थिक जरूरतें पूरी होती हैं। परिवार में मां कंवरी देवी और पत्नी लिछमाा के अतिरिक्त दो बेटियां सीमा व गीता है। कंवरी देवी ने बताया कि इलाज के बावजूद बीमारी बढ़ती ही चली गई। 2015 के बाद से पुरखाराम की सोने की बीमारी लगातार बढ़ती ही जा रही है। उनके सोने का समय ईलाज कराने के बाद भी बढ़ रहा है। परिजनों उनके ईलाज का फिलहाल कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। घर के एकमात्र कमाने वाले शख्स की इस हालत की वजह से घर की आर्थिक स्थिति भी दिनों दिन खराब होती जा रही है।