- Advertisement -
चंडीगढ़- सभी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टर्बीनेटर हरभजन सिंह राजनीति की पिच पर अब नेताओं को बोल्ड करते दिखाई दे सकते हैं। हाल में उन्होंने पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से भी मुलाकात की थी। तब से उनके राजनीति में नई पारी खेलने के चर्चे शुरू हो गए थे। मीडिया से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा है कि उनको कई पार्टियों की तरफ से राजनीति में शामिल होने के ऑफर मिले हैं। उन्होंने अभी इस ऑफर पर विचार नहीं किया है। वह जल्द इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं। आज जालंधर में मीडियाकर्मियों ने भज्जी से जब इस संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा, ”मैंने अभी इस बारे में कुछ नहीं सोचा है। मुझे अलग-अलग पार्टियों से शामिल होने के ऑफर मिले हैं। मैंने नवजोत सिंह सिद्धू से बतौर क्रिकेटर मुलाकात की थी।”
छह महीने से भाजपा के सम्पर्क में हैं हरभजन
- Advertisement -
सूत्रों का कहना है कि भज्जी की राजनीति में आने को लेकर भाजपा, कांग्रेस व अन्य दलों से बातचीत चल रही है, लेकिन अभी वह पत्ते नहीं खोलना चाहते। सूत्रों का कहना है कि भज्जी भाजपा से छह महीने से संपर्क में हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आप के कुछ नेता भी भज्जी के संपर्क में हैं, लेकिन भज्जी अभी फैसला नहीं कर पाए हैं। प्रेस कांफ्रेंस में जिस तरह से भज्जी ने कहा कि वह पंजाब की सेवा करना चाहते हैं उससे संकेत मिलते हैं कि वह राजनीति में कूदकर यह करना चाहते हैं।
बोले भज्जी राजनीति में आउंगा को सबको खबर करूंगा
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर में राजनीति में एंट्री करूंगा तो सभी मीडिया वालों को पहले बताऊंगा। वहीं इससे पहले भज्जी कह चुके हैं कि चाहे वह राजनीति हो या कुछ दूसरा रास्ता, उनका मकसद पंजाब की सेवा करना है। वह अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं।
- Advertisement -