इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से 150 नहीं, बल्कि 177 करोड़ रुपए बरामद,अफसर बोले अब तक नहीं देखा इतना कैश
कानपुर – यूपी के कानपुर में इत्र का धंधा करने वाले पीयूष जैन (Piyush Jain) के आवास से 150 करोड़ नहीं, बल्कि 177 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम (CBIC) और आयकर विभाग (IT) के अफसर भी महज एक छापे में मिले इतने कैश को देखकर हैरान हैं। कैश नोटों की रकम इतनी ज्यादा है कि गिनती के लिए 13 मशीनों को लगातार 36 घंटे तक काम करना पड़ा। एक सीनियर अफसर ने कहा कि उन्होंने अपनी नौकरी में इतना कैश नोट कभी नहीं देखा।
रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के घर भी छापा
इधर, कानपुर से सटे कन्नौज में इत्र कारोबार से ही जुड़े दो कारोबारियों रानू मिश्रा और विनीत मिश्रा के यहां देर रात CBIC और IT के टीम ने छापे मारे हैं। इनके यहां कार्रवाई चल रही है। फिलहाल, इनके यहां से क्या बरामद हुआ है। इस बारे में जानकारी सामने आना बाकी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों का भी पीयूष जैन (Piyush Jain) से संबंध है।
रात 1 बजे तक नोटों को ढोने का काम चलता रहा..
शुक्रवार देर रात 1 बजे तक नोटों को जैन (Piyush Jain) के घर से RBI चेस्ट तक ढोने का काम चलता रहा। नकदी को 42 बड़े बक्सों में भरकर कंटेनर में पुलिस सुरक्षा में भेजा गया। जैन के घर से सोने के बेशकीमती कई जेवर भी मिले हैं। इन्हें बक्सों में सील कर ले जाया गया है। एक लॉकर के साथ कई डॉक्यूमेंट भी जब्त किए गए हैं। अभी CBIC और IT के अफसर पीयूष जैन के घर पर ही हैं। शनिवार को भी जांच जारी रहेगी।
इसे भी पढ़े –