क्या मोदी मैजिक को खत्म कर पायेगी यूपी में सपा।
लखनऊ- यूपी विधानसभा चुनाव इस बार बीजेपी के साथ-साथ पूरे विपक्ष की परीक्षा साबित होने वाले हैं। यूपी विधानसभा चुनावों पर भारत की राजनीति की नींव टिकी हुई है। बीजेपी यूपी में हर हार में वापसी चाहती है तो समाजवादी पार्टी यूपी में बीजेपी को हराकर किसी भी हाल में मोदी मैजिक को खत्म करना चाहते है। मंहगाई की मार , किसानों के मुद्दे और अन्य देश की सुरक्षा जैसे प्रमुख मुद्दों के बाद भी बीजेपी यूपी के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। आखिर जिन मुद्दों पर पूर्व की सरकार असहज हो जाती थीं क्या कारण है मोदी सरकार उन मुद्दों से डर ही नहीं रही है और पूरी ताकत से यूपी में वापसी की कोशिश कर रही है।
एबीपी-C वोर्टर्स के सर्वे में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी
उत्तर प्रदेश के ताजा सर्वे में सबसे ज्यादा वोट शेयर बीजेपी को जाता नज़र आ रहा है। बीजेपी का वोट प्रतिशत अभी स्थिर ही बना हुआ है। हालांकि आज के सर्वे में अखिलेश यादव के लिए अच्छी खबर है। 4 दिसंबर को हुए सर्वे में समाजवादी पार्टी 33 फीसदी वोट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर थी, जबकि ताज़ा आंकड़ों में एसपी को 34 फीसदी वोट शेयर मिलता हुआ दिख रहा है। बीएसपी के आंकड़ों में कोई तब्दीली नहीं हुई है, जबकि 4 दिसंबर के मुकाले कांग्रेस को एक फीसदी वोटों का नुकसान होता दिख रहा है। सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो हजार मुद्दे खिलाफ होने के बाद भी जनता का भरोसा बीजेपी सरकार में बना हुआ है। मुख्यमंत्री के तौर यूपी के लोगों को योगी आदित्यनाथ की पारी पंसद आई है। एबीपी-C वोटर्स के ताजा सर्वे में बीजेपी को 41 फीसदी वोट समाजवादी पार्टी को 34 फीसदी लोगों का समर्थन मिलते हुए दिख रहा है। वहीं बीएसपी को 13 फीसदी वोट वहीं कांग्रेस को सर्वे में 7 फीसदी जनता पसंद कर रही है। वहीं को 5 फीसदी जनता पसंद कर रही है।
हिंदू और हिंदूत्व का मुद्दा बीजेपी को पहुंचा रहा है फायदा
हिंदू और हिंदुत्व की पिच पर बीजेपी बहुत अच्छे से खेल रही है। राहुल गांधी हिंदू और हिदुत्व के बहाने जब बीजेपी के हमला कर रहे होते हैं तो देश का अधिकांश हिंदू समाज एकजुट हो जा रहा है। 2014 के बाद हिंदूओ वोटरों में एकजुटता ही बीजेपी की जीत की कुंजी है। राहुल गांधी बार बार हिंदुओं पर बीजेपी के बहाने हमला बोल रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हो रहा है। बीजेपी सरकार के खिलाफ लाख मुद्दे हों लेकिन बीजेपी कहीं भी कमजोर नजर नहीं आ रही है।