देखिए फैशन आइकॉन सारा तेंदुलकर की ग्लैमरस लुक
मुंबई – महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar Fashion Icon) हाल ही में अपना मॉडलिंग डेब्यू किया है। महज 23 साल की उम्र में सारा ने अपनी पहचान एक फैशन आइकॉन के तौर पर बना ली है।
वह (Sara Tendulkar Fashion Icon) अक्सर छुट्टियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लाखों फैंस का आकर्षण बटोरती है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा(Sara Tendulkar Fashion Icon) अपनी काबिलियत से सुर्खियों में बनी रहने में कामयाब रही हैं और उनके महान पिता ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विशेष रूप से, सारा (Sara Tendulkar Fashion Icon) ने हाल ही में एक हाई-एंड क्लोथिंग ब्रांड के साथ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।
लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई करने वाली सारा (Sara Tendulkar Fashion Icon) की हर एक लुक इंस्टाग्राम पर तलहका मचाता है।
सारा का जिम लुक भी बेहद शानदार है।
इसे भी पढ़े –
बॉलीवुड अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा की सौतन, हॉटनेस और ग्लैमरस में देती है सबको मात