BJP ने चुनाव समिति को दिए 58 सीटों पर दावेदारों की लिस्ट, बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी हुए शामिल
- Advertisement -
नई दिल्ली – उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए गठित प्रदेश चुनाव समिति के समक्ष सोमवार को प्रथम चरण के 58 सीटों के दावेदारों के नाम रख दिए गए। चुनाव समिति की ओर से यह तय हुआ कि मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ इन पैनलों में शामिल नामों पर चर्चा कर 15-16 जनवरी तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 14 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसके साथ ही उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होना है। इसे देखते हुए भाजपा ने उम्मीदवारों को चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसी क्रम में पार्टी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई। चूंकि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है, इसलिए सबसे पहले इन्हीं सीटों के लिए कवायद शुरू की गई है।
इसके अलावा इस बात पर चर्चा किया गया कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए चुनाव अभियान को तेज किया जाए। डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग कर अधिक से अधिक मतदाताओं से संपर्क बनाया जाए। इसके लिए चुनाव समिति के सदस्यों ने व्हाट्सएप ग्रुप बढ़ाने सहित कई अन्य सुझाव दिए। वहीं, मुख्यमंत्री का जोर इस बात पर था कि जनसंपर्क अभियान और डिजिटल माध्यमों से केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं।
- Advertisement -
इसे भी पढ़े –
उत्तरप्रदेश में ब्राह्मण किसे वोट कर रहे है? ठाकुरवाद के आरोपों पर क्या बोले डिप्टी सीएम, पढ़े पूरी खबर
- Advertisement -
- Advertisement -